Sunday, May 29, 2011

..........."लक" बड़ा या "टैलेंट"?

भाई साब आज पहली बार "आर्थोडाक्स टाईप" की "बीबी" मिलने पर अफ़सोस करते हुए यही सोच रहा था कि "लक"  बड़ा या "टैलेंट"? दरअसल कितनी बार "उसे" समझाया कि "पोलटिक्स" ज्वाइन कर लो,तुम्हारा टैलेंट "घर" में "वेस्ट" हो रहा है मगर हम कोई "धोनी" तो है नहीं जो हमारे "लक" के आगे सबका "टैलेंट" फ़ैल हो जायेगा ! अगली रेलवे,बैंक,विशिष्ट बी.टी.सी.में ही "जॉब" तलाशती रही और "फाइनली" उसी में "संतुष्ट" भी है ! अच्छा अब आप ही बताइए,उसके माँ बाप ने नाम "आँख कि पुतली" (कनिमोझी) नहीं रखा तो क्या हुआ,हमने तो उसे हमेशा "आँख कि पुतली" कि तरह रखा है ! अगर मेरी  "बात" मानी होती तो "आज" मुझ सा "लकी" भला कौन होता....मेरे "अखबारी ज्ञान" के मुताबिक लगभग 214 करोड़ हाथ में और बीबी जेल में....मगर वाह री किस्मत,तू तो "कोमा" के "पेशेंट" को भी "प्लेन क्रेश" करके मारती है !छोड़िये भाई साब, बेवजह "सुषमा स्वराज" बनने से कोई फायदा नहीं है ! वैसे भी इस मुल्क में "लक"और "टैलेंट" के अपने "मायने" है ! हाईस्कूल-इंटर में बाज़ी मरने वाली लड़कियों का "टैलेंट" ना जाने किस "लक" के चलते कही गुम हो जाता है वहीँ "आतंकी" का "लक" अपनी सुरक्षा में ही 10 करोड़ "खर्च" करा लेता है ! देश के सर्वोच्च "इंजीनियरिंग" संस्थान के "शिक्षण स्तर" पर "टिप्पड़ी" करना अगले का "टैलेंट" है और उसे सुनना हम सबका "...लक" है !"चोटिल" "कंधे" के साथ "क्रिकेट" खेलते रहना भी "गंभीर" "टैलेंट" है और इसी वजह से किसी को "कप्तानी"मिलना "लक"है ! आप खुद ही देखिये ना,जिसे देखो वही "एवेरेस्ट" पर चढ़ा जा रहा है ! कल "पत्रकारिता दिवस" है ! कल से ही एक न्यूज़ चैनल पर "रतन का रिश्ता" शुरू हो रहा है ! अब आप "डिसाइड"करो ये "टैलेंट" है या "लक"" ! मीडिया कि "भाषा" में ये "टी.आर.पी."है ! आप कहते रहो की "इक्नोमिक्स" उनका "टैलेंट" है पर बढती"महंगाई" पर "काबू" ना कर पाने के बावजूद "मुल्क" का "मुखिया" बना रहना उनका "लक" है !  एनी वे ,"परीक्षाफलों" के इस "मौसम" में बहुत सारे नौनिहालों ने "टैलेंट" दिखाया है ! उन्हें ज़रूरत है "हमारे" और आपके "गुडलक" की...... क्योंकि हम  सभी को पता है की "इन्सान" की "तरक्की" में 80 % "टैलेंट" और 20 %  "लक " का हाथ होता है!लेकिन अगर यही 20 % "लक" न हो तो 80 % "टैलेंट" बेकार हो जाता है....तेज़ "धूप" के बाद "उमस","उमस"  के बाद "बारिश" ! "मौसम" कितने ही "रंग" हमें "दिखाता" है और "सिखाता"  भी है की यही "जिंदगी" है ! जहाँ एक चीज़ "ख़त्म" होती है , वहीँ से एक नयी "शुरुआत" भी होती है .....आप सभी के "टैलेंट" को हमारा "गुडलक" !!!!!!!!!!!!           

12 comments:

  1. sir bada confusion hai............... talent ki luck...........
    ab dhono ko hi le lijiye......... talent ke dam pe team main aaye........ but ab unhe luckey kahne lage hain...............
    but jo bhi ho sir fursatnama ka jawab nahi

    ReplyDelete
  2. "रतन का रिश्ता" shuru ho raha hai ye un ladko ka luck hai jo tv par aayege publickcity ke liye...shaadi ho chahe na ho....

    ReplyDelete
  3. आपकी लेखनी की तारीफ़ के लिये शब्द कम है दीपक जी. व्यंग्य-लेखन में आपका जवाब नहीं...इनका संग्रह होना चाहिये और व्यापक स्तर पर प्रकाशन भी. वैसे हम तो “लक” को बडा मानते हैं... जब अल्लाह मेहरबान तो------ :-)

    ReplyDelete
  4. Well said Bhaiya...... I think TALENT and LUCK both are equally important......

    ReplyDelete
  5. Jaise pati/patni, kala/safed, dharti/aakash, vaise hi talent aur luck bhi ek doosre ke poorak hain. jaise ek doosre ke bin adhoora hai vaise hi talent bhi luck ke bina latent (chhupa) rehta hai. Kitne hi talented log jaise hum aur aap luck ke bina yon hi baithe hain. So isme bade chhote hone ka mudda to nahi dikhta, haan bechargi jaroor dikhti hai.

    ReplyDelete
  6. उसके माँ बाप ने नाम "आँख कि पुतली" (कनिमोझी) नहीं रखा तो क्या हुआ,हमने तो उसे हमेशा "आँख कि पुतली" कि तरह रखा है !

    bhabhi ne aapke is "talent" par kya tippadi kee?

    ReplyDelete
  7. ..........."लक" बड़ा या "टैलेंट"?
    http://www.aapkikhabar.com/state.php?type=vishesh

    ReplyDelete
  8. hahahaha...........kya combination hai......joke aur current news ka.......mama ji aapke fan hone ka sabse bada faida ye hai k hume pure week news paper ki khak nahi channi padti....weekend me fursatnaama padh k saari updates fun k saath mil jaati hai ..aur aapki waal pe comment dene ka saubhagya saath me...........badhiya hai....ab to IAS ki preparation kerne walon ko aapka blog padhne bolungi.....saari updates ek baar me....wo bhi joke k saath............

    ReplyDelete
  9. बेहतरीन प्रस्‍तुति ।

    ReplyDelete
  10. बहुत बढ़िया.....

    ReplyDelete