Sunday, July 31, 2011

तुम मुझे यूँ भुला ना पाओगे....

कसम येदियुरप्पा की भाई साब,आज कल अपना मनवा भी "खनन" करने में जुटा हुआ  है !अब आप कहोगे मौका अच्छा है डी.डी. तू भी "कर-नाटक"...अच्छा अब आप ही बताइए "बारिश" की "उम्मीद" में हम सड़ी हुई "उमस" "झेलते" है की नहीं,और "बारिश" होने पर "बजबजाती" "नालियों" के बीच से "सड़क" पार करते है तो क्या ये "नाटक" है... ! अब ऐसे आप की माने तो "नेताजी"का पार्टी के पुराने "महासचिव" के समर्थन में "बयान" भी "नाटक" है ! "ज़हीर खान" का इंग्लैंड दौरे के लिए "फिटनेस" टेस्ट पास कर लेना भी "नाटक" है ...क्या भाई साब,आप भी ना हमेशा "महंगाई" कम करने के नाम पर "रेपो" और "रिवर्स रेपो" रेट बढ़ाते ही रहते है ! अरे "बीइंग ह्यूमन" की "टी-शर्ट" पहन लेने से कोई "सलमान" नहीं बन जाता है,सिर्फ "चैरेटी" होती है ! वो कहते है ना की "दाल" गिर जाने पर "सूखी रोटी" ही "अच्छी" लगती है ! "शतको" का "महाशतक" बनने की "उम्मीद" लगाये रखनेवाले,"विदेशी धरती" पर "टेस्ट" खेलने  का "शतक" बनने की "खबर" से ही "बहल" जाते है ! इस "मुल्क" में अपनी पार्टी को "सर्कस" कहने से कुछ नहीं होता है,असली "आचार्य" है तो "स्कूल" के "रिकार्ड" में "विवरण" होना ज़रूरी है वर्ना "अग्रिम" ज़मानत करनी ही पड़ेगी ! सच तो ये है की जहाँ "सहरी" और "इफ्तार" के "वक़्त" भी "अलग-अलग" होने की "बात" हो रही हो,वहां "किसानो" के हित में "पदयात्रा" और "पद-यात्रा" में फर्क करना मुश्किल हो जाता है ! क्योंकि "ज़माना" बदल चुका है...आज "नमक का दरोगा" "गल" चुका है ! "होरी-धनिया" अधिग्रहण के  बाद "मुआवजे" के लिए भटक रहे है ! "जुम्मन शेख" और "अलगू चौधरी" "कैश फॉर नोट" पर सी.बी.आई के सामने है !नन्हा हमीद अब "मेले" से "चिमटा" नहीं "मोबाइल" खरीदता है ताकि "दादी" को "टेक केयर" "मैसेज" कर सके ! भाई साब,पाक विदेश मंत्री के "नीतियों" से ज्यादा उनके "पोशाक" और "अंदाज़" पर चर्चा करने वाली "पीढ़ी" में से "कितनो" को "पता" है की आज (31 जुलाई ) को "मुंशी प्रेमचन्द्र जी" की "जयंती" है और आज ही "सुरों के शहंशाह" "मोहम्मद रफ़ी" की "पुण्य तिथि" है, जिनके गाये "सुरीले गीतों" को गा- गाकर कितने लोग आज "रियल्टी-शो" के "जज" बने बैठे है ....खैर जाने दीजिये  आने वाला "मौसम" "त्योहारों" का "मौसम" है ! "माहे मुक़द्दस" "रमजान" का "आगमन", "नागपंचमी" का "उत्साह","फ्रैंडशिप" डे का "जोश"...आप सबको "त्योहारों" की :ढेर" सारी "बधाइयाँ ",मंगलकामनाएं ...लेकिन ये क्या "त्योहारों" और "बधाइयों" की इसी "धूम" के बीच दूर कही "रेडियो" पर बजते "गाने" की "आवाज़" सुनाई दे रही है....तुम मुझे यूँ भुला ना पाओगे हाँ तुम मुझे यूँ  भुला  ना......

Saturday, July 16, 2011

जिंदगी मिलेगी न दोबारा....

10 जुलाई 2011 : कालका मेल दुर्घटनाग्रस्त ...मरे,...घायल !!!!
                       1  :
मौके पर तत्काल "विशेष रेल रवाना"
                       2  : केंद्र की तरफ से "मुआवज़े" का ऐलान
                       3  : दुर्घटना के कारणों का पता लगाने की लिए "जाँच समिति" गठित
                      4   : सभी रूट की रेलें,यात्रियों को लेकर "पूर्ववत" चलने लगी ! सब कुछ सामान्य !!!

13 जुलाई 2011 : मुंबई में सीरियल बम ब्लास्ट .....मरे,...घायल !!!!
                        1 :
हर चैनल पर "धमाके" की "पहली तस्वीर" दिखाते एंकर 
                              और "धमाको" की "ज़िम्मेदारी" लेने वाले का "इंतज़ार"
                        2 : राष्ट्रपति ,प्रधानमंत्री समेत सभी की "संवेदना" व्यक्त करने वाले "वक्तव्य"
                        3 :राजनैतिक दलों,संगठनों,बुद्धिजीविओं,द्वारा हमले की "चीर-फाड़"
                        4 : मृतकों की आत्मा की "शांति"हेतु  "कैंडिल मार्च" 
                        5 : मुंबई फिर से पटरी पर ! पूर्ववत !! सब कुछ सामान्य !!!     

पिछले दिनों
रिलीज़ कुछ
फ़िल्में                :
जिंदगी मिलेगी न दोबारा....
                           :  "भाग डी.के.बोस भाग" फेम "डेल्ही बेली" और...
                           : बुड्ढा होगा तेरा बाप "बीप" "बीप" "बीप" "बीप" "बीप" बीप" बीप बीप बीप बीप ........
                              ("इतने" या कुछ और "बीप" ....ये "फैसला" "आप" पर छोड़ता हूँ )

Sunday, July 3, 2011

हम "बोलेगा" तो "बोलोगे" कि "बोलता" है....

कसम "संप्रग" सरकार की भाई साब, सच सच बताइयेगा की वो कौन है जो "मैडम" का "समर्थन" नहीं लेता है ! "उनकी" छोडिये जिनके पास "फैसिलिटी" है,जिनके "पास" नहीं है "वो" भी "किसी" न "किसी" "मैडम" का "समर्थन" तलाश करते "मिल" ही जायेंगे ! अब "आप" ही "बताइए" अगर "अगले" ने "कह" ही दिया कि "मेरी व्यक्तिगत राय है कि "लोकपाल"  के "दायरे" में आना चाहिए" तो इतनी हाय तौबा क्यों ? भाई सही है "मैडम" कि "मैडम" ही जाने.....मगर नहीं जिनकी "अपने" "घर" में भी "मैडम" के सामने "नहीं" चलती है वो भी "फडफडा" रहे है सिर्फ पांच के सामने क्यों बोले? लो कर लो बात पार्टी का निशान है "पंजा" सो पांच के सामने ही तो बोलेंगे ! वैसे भी "इम्पोर्टेंट" ये है कि बोले तो....लेकिन "प्रॉब्लम" तो "ये" है कि आपको भी "आईसीसी" कि तर्ज़ पर "आपत्ति" है कि "रनर" नहीं मिलेगा... अब "बोल" कर दिखाओ "मै" हूँ मज़बूत "प्रधानमंत्री" ! अब "समझ" में आ रहा है भाई साब अगला "चुप" क्यों रहता है क्योंकि  बकौल "प्राण साब" हम "बोलेगा" तो "बोलोगे" कि "बोलता" है....एनी वे "डोपिंग" में फंसा हर "खिलाडी" कहता है कि वो "निर्दोष" है ! अरे जिस "मुल्क" में "जाति" के "आधार" पर "जनगणना" हो      वहां 300 "टुकड़े"  करने वाली "मा-रिया" को "हिरोइन" बनाया ही जायेगा! सुना नहीं आपने "पुरुलिया" के दोषी का "प्रत्यर्पण" "डेनमार्क" इसलिए नहीं करेगा कि भारतीय "जेलों" कि हालत "खस्ता" है ! ये तो वही बात हुई "वन-महोत्सव" पर हर साल "लाखों" पेड़ लगाये जाते है मगर "वो" जाते कहाँ है,"नहीं" पता ! कसम " एंग्रीओल्ड  मैन" कि "जी" में आया कह ही दूँ  "बुड्ढा होगा तेरा बाप" मगर वो कहते है ना "पवित्र रथ " के आगे "झाड़ू" लगाते रहो उधर "दंगों" से जुड़े "कागजात" "नष्ट" हो जायेंगे !आप "डी.के.बोस" गाते रहो, लोकपाल पर मतभेद जारी रहेगा ! डीज़ल-पेट्रोल के दाम बढ़ते रहेंगे !हम हर दिन "दस" से "पांच' कि "चक्की" में पिसते रहेंगे ! बहुत कुछ "हम" पीछे 'छोड़ते" जायेंगे,बहुत कुछ "हमें" पीछे "छोड़ता" जायेगा...देखा नहीं आपने कितनी "ख़ामोशी" से "चवन्नी" चली गयी और "साथ" में ले गयी "शगुन" में "सवाया" का हमारा "संस्कार"...चूरन कि पुडिया,बेर-इमली का पैकेट,पांच लेमनजूस,पांच गोलगप्पे,आलू की टिकिया.....दरअसल वो "चवन्नी" नहीं पूरी एक "पीढ़ी" का "बचपन" थी जो "चली" तो गयी मगर "जिंदा" है उस "पीढ़ी" की "यादों" में,"संवेदनाओं" में,"ज़ज्बातों" में.....! नया "सत्र" शुरू हो गया है ! "बारिश" की ताज़ी "बूंदों" के साथ "स्कूल" की "ड्रेस" में एक नयी पीढ़ी "चहचहाती" हुई हर "सुबह" "रास्तों" को "गुलज़ार" कर रही है! "जिंदगी" के "मसले" तो अपनी "जगह" रहेंगे ही "आइये" इनके साथ "हम" भी "जिंदगी" को "जी" लें...."बूंदों" का बना "प्यारा" सा "समंदर", "लहरों" से "भीगी" छोटी सी "बस्ती" ! चलो "ढूंढे" "बारिश" में "बचपन", "हाथ" में लेकर, "कागज़" की "कश्ती' !!!!